पन्ना। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 23, 24 और 25 फरवरी को जी-20 इंडिया के संस्कृति कार्य समूह की बैठक को लेकर 27 दिसंबर 2022 से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के आह्वान पर 50 दिन से “स्वच्छ एवं हरित खजुराहो“ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं और जनसहभागिता की तारीफ करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के कार्य को सराहा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वच्छ व हरित खजुराहो अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा है कि 50 दिनों से चल रहे इस अभियान की निरंतरता और सफलता स्वच्छता के प्रति स्थानीय जनता के संकल्प को प्रदर्शित करती है। वहीं, मुख्यमंत्री की इस प्रशंसा पर उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इस अभियान को सराहा है, जिससे स्वच्छता के लिए अथक परिश्रम कर रहे लोगों को नई ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि खजुराहो में पिछले 50 दिनों से जारी इस अभियान के लिए सभी संगठनों एवं नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठक में पधार रहे अतिथियों के स्वागत के लिए अब स्वच्छ और हरित खजुराहो तैयार है।
No comments:
Post a Comment