रेहटी। वन विभाग द्वारा सख्ती करने के बाद भी वन माफिया अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब हो रहा है। यही कारण है कि लगातार वन माफिया जंगल से अवैध लकड़ी की कटाई करके वन संपदा को हानि पहुंचा रहा है।
अब एक बार फिर से वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम ने चकल्दी से सागौन की अवैध लकड़ी जप्त की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी रेहटी रितु तिवारी के निर्देशन में वन विभाग के सलीम बेग, अंकित कुमार, आनंद ठाकुर, रघुवीर पंवार, प्रेमनारायण सरेआम सहित अन्य अमले ने अलग-अलग स्थानों से 25 नग सागौन की सिल्ली के जप्त किए हैं। इनमें से चार सागौन की सिल्लियां कीमत करीब 6 हजार रुपए ग्राम चकल्दी के अशरफ शाह पिता इमाम शाह एवं करीब 21 नग सागौन की सिल्ली कीमत करीब 38 हजार रुपए ग्राम चकल्दी के ही अयूब पिता बिस्मिल्लाह सई के घर के बाहर स्थित जगह से जप्त किए गए हैं। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment