भीकनगांव। भीकनगांव में दिनांक 10 फरवरी को दिनदहाड़े कट्टों की नोक पर लूट करने के असफल प्रयास करनेवाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकडने मे सफलता हासिल की है।
पुलिस के मुताबिक घटना दिनांक 10.02.2023 को बस स्टेंड, भीकनगांव स्थित फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक मे दो अज्ञात व्यक्ति जो काला बुर्का पहने होकर हाथ मे सफेद रंग का थैला लिये हुए थे, बैंक मे घुसकर बैंक कर्मियो को हथियार (पिस्टल) दिखाकर बैंक को लूटने का प्रयास किया गया। तभी एक बैंक कर्मचारी मोहित यादव ने बहादुरी का नमुना पेश करते हुए बैंक से पीछे तरफ नीचे कूद गया। जिससे उसके पैरो मे चोंट आयी। ऐसा देखकर बैंक लुटने आये लुटेरो मे से एक लुटेरा घबराकर मौके से दोनो पिस्टल लेकर भाग गया । तभी मेनेजर गोलू बारे ने भी साहस दिखाते हुए उनके जो एक लुटेरा जो बुर्के मे था उनके सेलो टेप से हाथ बांध रहा था, उसे पकड लिया। पुलिस को सुचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुचकर बैंक कर्मियो व्दारा बुर्का पहने हुए पकडे गये व्यक्ति को थाना लाया गया। एवं बैंक कर्मचारी गोलू बारे की रिपोर्ट पर थाना भीकनगांव पर अपराध क्र.69/2023 धारा 398 भा.दं.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सुदीप पिता गिरधर गंगराडे जाति बनिया उम्र 30 साल निवासी भीकनगांव का रहना बताया। भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अखिलेश सिसोदिया होना बताया। उसने अपने अन्य साथी हेमन्त राठौड के साथ मिलकर बैंक मे लूट की योजना बनायी थी। हेमन्त राठौड ने ही दोनो पिस्टल उपलब्ध कराते हुए सोनु चौहान के हाथो अमनखेडी रोड पर मुझे पहुचाई थी। क्योकि हेमन्त राठौड के फिनकेयर गोल्ड लोन बैंक मे गोल्ड लोन के तहत तीन खाते संचालित थे और हर माह व उक्त गोल्ड लोन की किस्त चुकाने तीन बार बैंक मे जाता था। इसी दौरान उसने देख लिया था कि बैंक मे सुरक्षा के कोई उपकरण नही है न ही ग्राहको का ज्यादा आना जाता होता है तथा बैंक मे सुबह से लेकर शाम तक मात्र तीन ही कर्मचारी काम करते है। आरोपियो व्दारा घटना के दिन शुक्रवार का निर्धारित किया गया और आरोपी सुदीप गंगराडे व्दारा अपने साथी अखिलेश सिसोदिया को साथ मे लेकर घटना को अंजाम देने के लिये इंदौर से काले रंग का बुर्का व नीला कुर्ता व सफेद पयजामा खरीदा गया। और सुदीप व अखिलेश एक लाल रंग की पेशन प्रो बिना नंबर की मोटर सायकल लेकर इंदौर से अमनखेडी रोड, भीकनगांव पहुचे जहाँ पर सोनु चौहान ने उन्हे पिस्टल व धारदार छुरे उपलब्ध कराये। उसके बाद दोनो बैंक मे पहुँचकर बैंक को लुटने का प्रयास किया।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. सुदीप पिता गिरधर गंगराडे जाति बनिया उम्र 30 साल निवासी गंगराडे आटा चक्की, खरगोन रोड, भीकनगांव
2. अखिलेश पिता श्रीराम कुशवाह जाति काछी उम्र 30 साल निवासी वृंदावन कालोनी, भीकनगांव
3. हेमन्त पिता रामचन्द्र राठौड जाति तेली उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र. 03 भीकनगांव
4. सोनू पिता बाबूलाल चौहान जाति हरिजन उम्र 28 साल निवासी फ्रीगंज मोहल्ला वार्ड क्र. 05 भीकनगांव
जप्त मश्रुकाः-
1. धारदार छुर्रे - 03
2. हस्तनिर्मित पिस्टल – 02
3. मोबाईल फोन – 04
4. मोटर सायकल - 01
No comments:
Post a Comment