भोपाल - राजधानी में सीवेज की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना के जरिए बजट खर्च किया जाएगा। करीब 15 सौ करोड़ रुपए के तहत राजधानी के कई इलाकों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। फिलहाल नगर निगम डीपीआर तैयार कर प्रशासन से स्वीकृति लेगा, इसके बाद टेंडर जारी किए जाएंगे।
अमृत दो योजना में केंद्र सरकार से नगर निगम को एक हजार करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। इससे शहर के बचे हुए हिस्से में सीवेज की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अमृत एक योजना के तहत कोलार, होशंगाबाद रोड, चूनाभट्टी, माता मंदिर, शाहपुरा, अयोध्या नगर समेत अन्य क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाई गई है। यहीं के रहवासियों को सबसे पहले सीवेज कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। अमृत एक के तहत कम बजट होने से सीवेज पाइप लाइन का 40 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। अब अन्य क्षत्रों में पाइप लाइन बिछाने के लिए अमृत दो योजना में डीपीआर बनाई जा रही है। आगामी दो महीने में काम शुरु कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment