Breaking

11 February 2023

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को सत्यानाश सरकार बताया

 सीहोर। पीसीसी चीफ पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान कमलनाथ ने सर्वप्रथम सीहोर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पहुंच कर पूजा पाठ किया।

इसके बाद स्थानीय टाउन हॉल में प्रेस कांफ्रेंस में शिवराज सरकार के 215 महीनों की सरकार को सत्यानाश सरकार करार देते हुवे कहा कि शिवराज की 215 महीनों की सरकार में किसान , निवेश ,नौजवान ,व्यापारी , शिक्षा और स्वास्थ्य ,गोमाता सहित अन्य सभी वर्गों का सत्यानाश हो गया है। कमलनाथ ने कहा कि, हमारी सरकार आगामी चुनाव में आएगी तो हमारे पास चुनोती होगी कि हम बेरोजगारों को रोजगार देने की , किसानों के खुशहाली की ओर निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाने की।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस वार्ता के बाद जन सभा को संबोधित किया। इससे पहले मंच से शंख बजाकर 2023 विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। वही फिर जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि
भर्ती घोटाला , परीक्षा में घोटाला पैसे दो और नंबर ले जाओ अपने 15 महीने की सरकार और शिवराज के 190 महीने की सरकार के काम गिनाते हुवे शिवराज सिंह को खुली चुनोती देते हुवे कहा कि आप मेरे सामने आ जाइये आप ओर जनता के सामने आप अपनी 190 महीने की सरकार के काम गिनाइए में 15 महीने की मेरी सरकार के काम गिनाउगा फैसला जनता करेगी।
विकास यात्रा पर तंज कसते हुवे कहा कि विकास यात्रा में शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages