भोपाल। विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश के सियासी दलों ने इस साल के अंत मे होने वाले चुनावी दंगल की तैयारियां तेज़ कर दी है। इधर विपक्षी दल का तमग़ा पार्टी से हटाने के लिए कांग्रेस भी हर मोर्चे पर खुद को तैयार कर रही है। चुनावी बिसात बिछाने में जुटे कॉन्ग्रेस के रणनीतिकारों का फोकस मतदाता सूची पर भी है।
कांग्रेस मतदाता सूची में गड़बड़ी को रोकने के लिए विधानसभा स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने जा रही है। कांग्रेस मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि संगठन की प्रदेश की सभी 230 विधानसभा में ट्रेनिंग कैंप लगाने जा रही है। प्रशिक्षण शिविर में मतदाता सूची में गड़बड़ी रोकने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। कांग्रेस का ट्रेनिंग प्रोग्राम मार्च महीने से शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment