भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर गौशालाओं की बदहाली तो लापरवाही के कारण काल का ग्रास बनी गौवंश के शवों के कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। लिहाजा एक बार फिर कांग्रेस ने गौशालाओं को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। बदहाली को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश पदाधिकरियों ने संयुक्त प्रेसवार्ता की।साथ ही ऐलान भी किया कि बंद और बदहाल गौशालाओं में कांग्रेसी सरकार को नींद से जागने के लिए गांधी चौपाल का आयोजन करेंगे। इसके अलावा पूरे प्रदेश में आंदोलन भी शुरू किए जाएंगे। कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि 15 माह की कांग्रेस सरकार और गोवंश का अपने आपको सबसे बड़ा भक्त बताने वाली बीजेपी सरकार की तुलना करने की जरूरत है। बैरसिया के बाद भोपाल की अलग-अलग गौशालाओं की बदहाली की तस्वीर सामने आई...लिहाजा अब जमीन पर कांग्रेस गौवंश संरक्षण के लिए अलग-अलग आंदोलन कर सरकार को जाएगी। भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने 1087 गौशालाओं का निर्माण कराया था। जबकि राजधानी भोपाल में नई स्वीकृत गौशालाओं को शुरू नहीं किया गया है।
उधर प्रदेश मीडिया विभाग उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि सरकार गायों को मिलने वाले मजह 20 रूपये चारे को भी भ्रष्टाचार के जरिए हजम करने में लगी हुई है। लिहाजा मामले में निष्पक्ष जांच के बाद सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। मामले पर कांग्रेस महामंत्री अवनीश भार्गव ने दावा किया कि गौशालाओं की बदहाली के कई वीडीयो भी उनके पास हैं। जिनके आधार पर शासन-प्रशासन को शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
No comments:
Post a Comment