मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने शनिवार शाम को शिवराज सिंह चौहान की महात्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण की बड़ी पहल बताया है। शिवराज ने कहा कि यदि बहन, महिलाएं सशक्त होंगी तो राज्य सशक्त होगा, देश सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरी बहनें इस पैसे का इस्तेमाल अपने परिवारों को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए करेंगी। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' 5 मार्च से शुरू होगी। बता दें कि 5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है। योजना के लिए आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे, आवेदन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग गांवों में टीमें जाएंगी।
No comments:
Post a Comment