मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को शिकायत मिली थी कि आंतगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण बोर गाड़ी में कार्य करने गए है,जो अब अपने घर वापस आना चाहते है।लेकिन उन्हें वापस आने नहीं दिया जा रहा है। इस पर प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर तमिलनाडु पहुंच सभी को सुरक्षित कांकेर वापस ले आई है। लाये गए मजदूरों में 4 नाबालिक सहित 6 बालिक है। प्रशासन अब सभी को योजनाओं से जोड़कर नौकरी दिलाने की बात कह रही है।
वही इस मजदूरों को वापस लाने में पूर्व विधायक मंतूराम पवार के पास हेल्प के लिए मजदूर लोग सबसे पहले फ़ोन किया था उसके बाद मंतूराम पवार ने कलेक्टर और एसपी कांकेर को फ़ोन से जानकारी दी। जिसको संज्ञान में लेते हुए ये कार्यवाही की गई। मजदूर लोगो ने कहा कि हम पखांजुर जाकर पवार को बधाई देंगे।
No comments:
Post a Comment