को तैयार नहीं है। इसलिए पुलिस भी ने भी जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
- क्राइम ब्रांच ने रीवा से एक और आरोपित को पकड़ा, 200 छात्रों को बेचा था प्रश्न पत्र
10वीं-12वीं के गेस प्रश्न पत्र (परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्न) इंटरनेट मीडिया पर बेचने वाले एक और आरोपित 19 साल के ब्रजेश पटेल पिता कमलेश्वर पटेल को क्राइम ब्रांच ने रीवा के कोतवाली थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित स्नातक कर रहा है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरे इंटरनेट मीडिया ग्रुप से गेस पेपर निकाले थे। इन प्रश्न पत्रों को इंटरनेट मीडिया के दूसरे ग्रुप में डाल दिया। इसमें कहा गया कि प्रश्न पत्र खरीदना है, तो एक हजार रुपये क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर देना। करीब 200 छात्रों ने भुगतान कर प्रश्न पत्र ले लिए। वह गेस प्रश्न पत्र से डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर चुका है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने एक दिन पहले शनिवार को मंडीदीप, रायसेन निवासी कौशिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे को भी गैस पेपर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच अभी तक मूल प्रश्न पत्र लीक करने वाले आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।
No comments:
Post a Comment