Breaking

27 March 2023

24 घंटे का सफर कर नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद


 प्रयागराज। बाहुबली नेता अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से निकलकर 24 घंटे का सफर तय करने के बाद अब प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम करीब 5.40 बजे को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. 1300 किलोमीटर का सफर तय कर काफिले ने सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे प्रयागराज की सीमा में प्रवेश किया. इसके बाद करीब 5.30 बजे काफिला नैनी जेल पहुंच गया.

अतीक को 6 गाड़ियों
के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया गया, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को वज्र वाहन से ही लाया गया. अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी शामिल थे. अतीक की मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी.

 

इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी पेश होना है. पुलिस उसे बरेली जेल से प्रयागराज ला रही है.


No comments:

Post a Comment

Pages