बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के रेणुका वन डिपो पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर अपने चार साथियों को वन विभाग की हिरासत से छुड़ा ले गए थे। यही नहीं अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की है। इसके बाद तत्काल एसपी ने टीम बनाकर रात में ही कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बुरहानपुर जिले में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की यह अतिक्रमणकारी अब तक केवल जंगलों में ही हमले करते थे। किंतु अब इन लोगो के हौसले बुलंद होने के कारण यह शहर में भी घुसकर हमले करने लगे है। इसी का ताजा उदाहरण कल देररात वन विभाग अतिक्रमणकारियों के चार साथियों को पूछताछ के लिए शहर के रेणुका डिपो स्थित रेंज आफिस लाये थे। किंतु वन अमला कार्यालय पहुचा था कि पीछे इन चारों के साथी करीब 40 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने रेंज कार्यालय पर पहुचकर हमला कर दिया । और अपने चारों साथियों को वन विभाग की हिरासत से ले उड़े। जिसके बाद एसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तत्काल देररात में ही पुलिस टीम को तैयार कर जंगल मे कार्यवाही करने भेजा। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए जंगल से 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment