अस्पताल में घायल मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज घटनास्थल पहुंच। घटनास्थल में कुछ ही मिनट रुकने के बाद सीएम वहां रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत कार्य अभी भी जारी है। हादसे की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि बावड़ी हादसे को लेकर सीएम शिवराज इंदौर प्रशासन के साथ एक अहम बैठक भी करेंगे। इस दौरान उन्हें लोगों की भारी नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। नाराज लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तो नहीं जाती 35 लोगों की
जान-बोले रहवासी
मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। नाराज रहवासियों ने उनसे कहा कि बचाव कार्य समय पर चलता तो कई लोगों की जान बच सकती थी। सेना को बुलाने में देर क्यों की गई। यदि हादसा होते ही सेना आ जाती तो 35 लोगों की जानें नहीं जाती।
मुख्यमंत्री घायलों से मिले
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र चार्टर्ड प्लेन से इंदौर पहुंच गए। सुबह 9.45 बजे वे सीधे अस्पताल पहुंचे जहां करीब 17 घायल भर्ती हैं। सीएम और नरोत्तम ने उनसे बातचीत कर हालचाल जाना। चौहान ने कहा कि आपके इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। पूरा खर्च शासन उठाएगा। मुख्यमंत्री के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अस्पताल गए और घायलों से बात की।
No comments:
Post a Comment