Breaking

07 March 2023

अगर हिंदुओं की संस्था का संचालन नहीं हो पा रहा तो तत्काल दे दे इस्तीफा


भोपाल।,संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ज्यादा सांप्रदायिक सौहार्द ही बनाना है तो शहर काजी को होली के जुलूस में बुलाकर होली खिलाएं या किसी मुस्लिम जुलूस में भगवा झंडा लेकर चले इस प्रकार के पोस्टर और इस प्रकार हिंदु समिति का संचालन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और अगर आप से हिंदुत्व समिति जोकि पंडित ओम मेहता जी जैसे लोगों ने निर्मित कर नवाबों के शासन में भी हिंदुत्व के लिए कार्य कया और अपना जीवन सर्वस्व निछावर कर दिया उस हिंदू उत्सव समिति  संचालन अगर आप से नहीं हो रहा है तो आप तत्काल इस्तीफा दें भविष्य में इस प्रकार से हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर आप इस प्रकार का कृत्य करते तो संस्कृति बचाओ मंच सड़कों पर आकर आपके खिलाफ विरोध करने के लिए बाध्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages