Breaking

05 March 2023

नीमच में किसानों को रुला रहा है प्याज


  नीमच । मालवा क्षेत्र का नीमच जिला जहां पर लहसुन व प्याज की सर्वाधिक खेती की जाती है। लेकिन इन दिनों यहां के किसान परेशान व निराश दिखाई दे रहे हैं । दरअसल इन दिनों नीमच कृषि मंडी में प्याज वह लहसुन की बंपर आवक आ रही है। किसान मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई जिलों से प्याज  लेकर आ रहे हैं । लेकिन उनकी प्याज के सही दाम नहीं मिलने से किसान निराश व परेशान परेशान हो रहें हैं।  किसानों का कहना है कि मंडी में प्याज 2 रुपए प्रति किलो से लगाकर 7 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है और अच्छी क्वालिटी वाला प्याज 8 से  9 तक बिक रहा है।  ऐसे में उन्हे बुवाई का खर्चा वह मंडी में लाने का भाड़ा तक भी नहीं निकल पाता  है । सरकार को प्याज के दाम निर्धारित करना चाहिए कम से कम 20 से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से  प्याज के दाम हमें मिलना चाहिए लेकिन मंडी में हमसे कम दाम में प्याज खरीदा जाता है और वही प्याज बाहर बाज़ार में अधिक दामों में बिकता है।

 किसान को हमेशा नुकसान ही होता है। किसानों का कह
ना है कि प्याज के खेत में एक बीघा के अंदर बोया जाता है, तो उसकी लागत करीब 40 हजार से  60 तक का खर्च आता है । जिसका हमे आधा भी नही मिल पाता है। कम दाम में बेचना हमारी मजबुरी है ।  प्याज के गिरते दाम किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है।


No comments:

Post a Comment

Pages