Breaking

24 March 2023

राहुल अपराधी नहीं तो जमानत पर क्यों-डॉ. मिश्रा


 भोपाल।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को सजा मिलने पर कहा कि हम नहीं कह रहे हैं कि वो अपराधी है, अगर वो अपराधी नहीं है, तो जमानत पर क्यों है। कांग्रेस कह रही है यह व्यक्ति अपराधी नही है। हम सब भी यही कह रहे, लेकिन फिर 7 बार जमानत पर क्यों है। 3 बार अदालत से माफी मांगी है। राहुल गांधी अगर जेल जाने से डरते नही तो फिर जमानत क्यों ली।

पत्रकारों से चर्चा में ग्वालियर में NIA की कार्रवाई पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एनआईए ने मौहम्मद हसन नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। 27 से 28 साल उसकी उम्र है बिहार से पुलिस आई थी। बीच में जो हसन है यूएई भी गए हैं मध्यप्रदेश पुलिस और एनआईए ने इनसे पूछताछ की है। हालांकि उसे

पूछताछ करके छोड़ दिया है इन जैसे लोगों पर हमारी पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की गतिविधि को मध्यप्रदेश में सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, इस तरह की मानसिकता को ही कुचल देंगे।

नड्डा हमारे सिरमौर

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के भोपाल में प्रवास के दौरान भीड़ एकत्रित करने के आरोप पर गृहमंत्री ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं यानी सिरमौर आ रहे हैं। कैसी बात कर रहे हैं कि आप टारगेट दिया गया है।

बाढ़ में नहीं दिखे दिग्विजय-कमलनाथ

 दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर  गृहमंत्री में कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी कितनी ओलावृष्टि हुई मध्य प्रदेश में बारिश हुई किसी एक खेत पर देखे क्या। फिर कहते हैं ईवीएम खराब है , प्रदेश में बाढ़ आ गई तब नहीं देखे दोनों फिर कहते हैं ईवीएम खराब। पूरे कोरोना के काल में एक भी अस्पताल में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नहीं दिखे फिर कहते ईवीएम खराब है..विदेश में जाकर देश को बदनाम करें फिर कहते हैं ईवीएम खराब है। 

कमलनाथ को घेरने की जरूरत नहीं

छिंदवाड़ा में अमित शाह के दौरे पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ को घेरने की कोई जरूरत नहीं है पिछली बार भी बॉर्डर पर आकर बचे हैं 20 25 हजार से जीते थे। उनके लिए यह प्रवास है हमारे राष्ट्रीय नेता सतत प्रवास करते हैं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages