कारी दी और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी नवग्रह मंदिर के पास रहने वाली सोलह वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि उसके घर के पास ही हरिओम गौड रहते हैं जो कि उसके दूर के जीजा हैं। रिश्तेदारी होने के चलते वह अक्सर उनके घर पर आते थे और हंसी मजाक करते थे। जब भी वह अकेली होती तो वह उससे अश्लील हरकतें करने लगे। शर्म और बदनामी व रिश्ते के चलते उसने इसकी किसी से शिकायत नहीं की तो उनकी हरकतें बढ़नें लगी और नवंबर माह में जब वह अकेली थी तो भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह बदनाम हो जाएगी और उसके भाई को वह जान से मार देगा।
No comments:
Post a Comment