भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को राजधानी आएंगे। पीएम यहां तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।
इस बैठक को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने बताया कि सुरक्षा इंतजाम में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने बताया की यह प्राथमिक बैठक थी जिसमें वीआईपी के रूट मूवमेंट के साथ ही जहां प्रोग्राम होना है। उन स्थलों का सर्वे किया जाएगा। जिसके बाद सुरक्षा की रूपरेखा बनाई जाएगी उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद ऐसा होगा कि किस प्रकार की वहां सुरक्षा के इंतजाम करना आवश्यक है। इसके हिसाब से ही बल लगाया जाएगा। वीआईपी के प्रोग्राम में अतिरिक्त बल की आवश्यकता पड़ती है। उसकी व्यवस्था भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment