Breaking

09 March 2023

होली समारोह में गोली चलने से युवक की मौत


 शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में होली समारोह के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ जित्तू 38 वर्ष निवासी ग्राम बमहौरी के रूप में की गई है।


जानकारी के अनुसार गांव में चल थे होली मिलन समारोह के दौरान कट्टे से चली गोली जितेंद्र सिंह के सिर में लग गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम होली के पंडाल में नाच गाना चल रहा था, जिसमे मृतक भी नाच रहा था। कुछ लोगो को कहना है कि उसने स्वयं कट्टे से अपने सिर के गोली मारकर ली वही कुछ लोग इसे साजिश बता रहे है। बहरहाल मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कालेज शहडोल भेजने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही गांव में शांति बहाल रहे इसलिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

No comments:

Post a Comment

Pages