Breaking

29 March 2023

बूंद बूंद पानी को मोहताज है नगर के लोग


 टीकमगढ़। 
गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है और गर्मी के प्रकोप में लोगों को बेहद परेशानी का सामना कहना पड़ता है । वही पानी की किल्लत ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।

 तरीचर कला ग्राम के ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कई महीनों से पानी की समस्या है। अभी 15 दिन से किसी भी वार्ड में पानी नहीं आ रहा है जिससे पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी भरने को जाना पड़ता है। वहीं कुछ लोग पैसे खर्च करके टैंकर मंगवा कर पानी का उपयोग कर पाते हैं। पानी की बड़ी किल्लत में किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि कई स्थानों पर केवल माह में तीन बार नल आते हैं। तो प्रत्येक माह ₹200 नल का कर जमा करना पड़ता है।  ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई निराकरण नही निकला दरअसल लोगो की परेशानी बढ़ रही है साथ ही कई लोगो द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत की पर आज तक कोई निराकरण नही निकला।


No comments:

Post a Comment

Pages