Breaking

25 March 2023

स्ट्रीट ड़ॉग को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


 भोपाल। राजधानी में स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। दो व्यक्तियों ने कुछ स्ट्रीट डॉग को लठ और लातों से पीट दिया। इससे एक डॉग की कमर टूट गई। मामले में वीडियो सामने आने के बाद पेट लवर्स ने थाने में शिकायत की। दोषियों पर FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

पेट लवर्स कविता भावनानी ने तलैया थाने में शिकायत की है। कविता ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च की शाम को उनके मोबाइल पर एक वीडियो आया।जिसमें स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से पिटाई की गई... जब साथियों के साथ मौके पर जाकर देखा पता चला कि लातों से मारने पर डॉग की कमर टूट गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जबरान खान के व्यक्ति ने डॉग को पीटा है। जांच करने के बाद दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इधर एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बतया की सोशल मीडिया से जानकारी मिली है। जिन लोगों ने शिकायत की है, उनको बुलाकर बयान लिए जाएंगे। घटना स्थल पर एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में यह वीडियो कैद हो गए।इसमें मुंह पर कपड़ा लपेटे एक युवक लातों से डॉग को पीटता है।मारने के दौरान वह गिर भी जाता है।इसके अलावा दूसरा युवक लठ लेकर डॉग के पीछे दौड़ लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages