Breaking

05 March 2023

हथियार लेकर डॉक्टर को धमकाने पहुंचे बदमाश

दतिया। दतिया में बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द हैं, इस का एक ताजा उदाहरण सामने आया है। चार से पांच हथियार लिए बदमाश बेखौफ होकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुँचे। यहां बदमाश अस्पताल में डियूटी कर रहे सज्जन दांगी को धमका ने के लिए पहुँचे थे। गनीमत रही कि बदमाश जब तक पहुँचे, तब तक डॉक्टर अस्पताल से जा चुके थे।

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ सज्जन दांगी ने बताया कि, शुक्रवार को उनकी डियूटी अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लगी थी। शाम करीब पांच बजे कुमहेड़ी गांव निवासी सुनील कुशवाहा आया, जिसके पेट मे दर्द था। इसी दौरान एक महिला पहुँची जिस को हार्ट अटैक आया हुआ था। डॉक्टर पहले महिला का उपचार करने लगा। बस इसी बात से नाराज होकर सुनील डॉक्टर से विवाद करने लगा, और फोन करके अपने साथियों को जिला अस्पताल में भुला दिया इसके बाद सुनील के हथियारबंद साथियों ने जिला अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।


No comments:

Post a Comment

Pages