Breaking

22 March 2023

भोपाल के सिरफिरे आशिक़ ने महिला पर किया चाकू से हमला


 ललितपुर।-ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर भोपाल के एक व्यक्ति ने ट्रेन से उतरते ही महिला पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से हुई घायल जिसे तत्काल ललितपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरा मामला ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 का है। जहां आज सुबह सुबह सवा पांच बजे के करीब सचखंड एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई तो कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने लगे तथा कुछ उतरने लगे। उसी समय रेलवे स्टेशन पर लाइट चली गयी थी। तभी एक महिला अपने साथ सब्जियों से भरी बोरियां से नीचे उतार रही थी। उसी के साथ आये एक व्यक्ति द्वारा अचानक पीछे से महिला पर चाकू से हमला कर दिया। जिसकी चीख-पुकार एवं शोर-शराबा सुनकर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षक लोकेंद्र सिंह एवं GRP स्टाफ़ मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया। उसे जीआरपी थाना ले गये तथा घायल महिला को जिला अस्पताल ललितपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
घटना में घायल महिला ने अपना नाम पानबाई पत्नी कल्लू अहिरवार उम्र 40 वर्ष पता गांधीनगर नई बस्ती थाना कोतवाली ललितपुर बताया गया है। तो वहीं चाकू मारने वाले व्यक्ति का नाम सलीम खान पुत्र साबिर उम्र 48 वर्ष निवासी न्यू आरिफ नगर बेरसिया रोड थाना गौतम नगर भोपाल जिला भोपाल मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
 

No comments:

Post a Comment

Pages