Breaking

07 March 2023

मुंहबोले मामा ने की मासूम भाई-बहन से घनौनी हरकत

 ग्वालियर। ग्वालियर में दो मासूम बच्चों के साथ घिनौनी करतूत किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित मासूम रिश्ते में सगे भाई - बहिन हैं। घटना DRDE की रक्षा विहार कॉलोनी की है और आरोपी मुंह बोला मामा बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्चों की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और दुष्कृत्य की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल सोमवार को युनिवर्सिटी थाने पर सिटी सेंटर स्थित DRDE की रक्षा बिहार कॉलोनी के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले दो बच्चों के साथ उनके माता - पिता पहुंचे। उन्होंने जब अपनी पीड़ा पुलिस को सुनाई तो थाने में मौजूद पुलिस वालों के होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि शिवा बाथम नामक एक बीस वर्षीय युवक ने उनकी साढ़े पांच साल की बच्ची और छह साल के बेटे के साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है। आरोपी शिवा भी सर्वेंट क्वार्टर की बिल्डिंग में रहता है। पुलिस के अनुसार बच्चे अपनी मां के साथ यहां रहते हैं। एक दिन जब बच्चे आरोपी शिवा की करतूत दोहरा रहे थे तभी उनकी मां ने देख लिया। जब बच्चों से पूछा गया कि उन्हें ये किसने सिखाया तब उन्होंने शिवा की करतूत के बारे में बताया। बच्चों का कहना था कि आरोपी चॉकलेट देने के बहाने घर में ले जाता था और गंदी हरकत करता था। जबकि बच्चे उससे मामा कहते थे। इसके बाद बच्चों की मां ने अपने पति से शिवा की करतूत साझा की। इसके बाद पीड़ित बच्चों के माता पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शिवा बाथम के खिलाफ दुष्कर्म और दुष्कृत्य यानी धारा 376 और 377 के तहत आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Pages