टीआइ जेपी जमरे के मुताबिक आरोपित को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। गोली क्यों चलाई और पिस्टल कहां छुपाई यह पूछा जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या विजय का कोई पुराना भी आपराधिक मामला है। वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि फरियादी संजय पुत्र बालमुकुंद शर्मा निवासी कनाड़िया पर यह हमला हुआ। संजय भाजपा सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट के समर्थक हैं। उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात की है।
कनाड़िया गांव के चौराहे
की घटना
बताया जा रहा है कि बालमुकुंद शर्मा जनसंपर्क यात्रा के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ उपड़ीनाथा, हिंगोनिया, झलारिया होते हुए कनाड़िया गांव के चौराहा पर पहुंचा। यात्रा समाप्त होने के बाद वह दोस्त देवेंद्र मंडलोई, रोहित ठाकुर, विपिन जागीरदार और अजय शर्मा के साथ घर जाने लगा। जैसे ही सब भगतसिंह चौक तक पहुंचे तो वहां आरोपी विजय आ गया। उसके हाथ में पिस्टल थी। आते ही उसने मुझ पर निशाना लगा कर गोली चला दी। मैं अचानक दूर हट गया और गोली एक ईंट में जाकर लगी। घटना के बाद मैंने विजय निवासी टिटावद सांवेर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई।
No comments:
Post a Comment