Breaking

25 March 2023

सरे बाजार महिला को मारा थप्पड़, सिपाही लाइन अटैच


 रतलाम।  मध्यप्रदेश के रतलाम से एक पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा आया सामने। एक पुलिसकर्मी महिला को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो जावरा के औद्योगिक थाने के अंतर्गत सरसी चौकी का बताया जारहा हैं।

 बैरिकेड लगाकर पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक बुजुर्ग वहां से बाइक निकालने की बात पर बहस शुरू हुई । बुजुर्ग के साथ आई महिला की पुलिसकर्मी से बहस बाजी हो गई। महिला अपने किसी परिचित का परिचय पुलिसकर्मी को देना चाह रही थी, इसी दौरान पुलिसकर्मी ने बिना
सोचे समझे महिला पर हाथ उठा दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

इस मामले को लेकर रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने वीडियो देखने के पश्चात अमित भावसार नामक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया हैl इस संदर्भ में पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं प्रथम टेस्ट या वीडियो सामने के आने के पश्चात संबंधित पुलिसकर्मी अमित भावसार को लाइन अटैच कर दिया गया है। जांच पूरी होने के पश्चात यदि और तथ्य सामने आते हैं तो यथोचित कार्रवाई की जाएगीl


No comments:

Post a Comment

Pages