बताया जा रहा है कि सुबह के समय बमनी गांव के एक किसान की गाय जंगल की ओर चली गई थी, जहां बिजली के तार लगे थे। गाय बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई । गाय के शव के पास ही तेंदुए का भी शव पाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही दमोह वन विभाग
का अमला मौके पर पहुंच गया है। वही सूचना मिलते ही बन मंडल अधिकारी एमएस उइके ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए जंगल में गाय का शिकार करने आया होगा और गाय के साथ वह भी बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल वन विभाग का अमला मामले की जांच में जुटा है।
17 March 2023
Home
करंट की चपेट में आने से गाय की हुई मौत, तेंदुआ भी मरा
करंट की चपेट में आने से गाय की हुई मौत, तेंदुआ भी मरा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment