Breaking

17 March 2023

करंट की चपेट में आने से गाय की हुई मौत, तेंदुआ भी मरा


 दमोह। दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खमरिया बीट के ग्राम बमनी के जंगलों में बिजली का करंट लगने से एक गाय और तेंदुए की मौत की खबर सामने आई है। 

बताया जा रहा है कि सुबह के समय बमनी गांव के एक किसान की गाय जंगल की ओर चली गई थी, जहां बिजली के तार लगे थे। गाय बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई । गाय के शव के पास ही तेंदुए का भी शव पाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही दमोह वन विभाग
का अमला मौके पर पहुंच गया है। वही सूचना मिलते ही बन मंडल अधिकारी एमएस उइके ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए जंगल में गाय का शिकार करने आया होगा और गाय के साथ वह भी बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल वन विभाग का अमला मामले की जांच में जुटा है। 


No comments:

Post a Comment

Pages