Breaking

28 March 2023

बच्चों को संक्रामक रोगों से बचाने का अभियान शुरू


भोपाल। बच्चों को मीज़ल रूबेला व अन्य संक्रमित जानलेवा रोगों से बचाने को लेकर समस्त मध्यप्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस निर्मूलन अभियान में  जन जागरुकता के तहत भोपाल के एक निजी होटल में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मीज़ल रोग की भयावहता और इसके प्रति लोगों को जागरूक बनाने में मीडिया का सहयोग व अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशेषाथिति पत्र सूचना कार्यालय के ए डी जे प्रशांत पाठराबे, मध्यप्रदेश टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला, यूनिसेफ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल गुलाटी सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत प्रदेश भर के शहरी व ग्रामीण अंचलों में सभी 2 से 5 साल तक शिशुओ का मीज़ल रूबेला एवं जे० ई० टीकाकरण किया जायेगा। जिसमें रोटा वायरस के खिलाफ प्रथम डोज़ पेन्टा 1st एवं छह माह  के अंतराल में पेन्टा 2nd को लगाई जाएगी। वहीं कार्यक्रम के उद्बोधन सत्र के  दौरान वक्ताओं ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में अब तक 16 लाख टीके लग चुके हैं। टीकाकरण आंकडों की आंकलन वर्ष 2022 में जहां 85 प्रतिशत रहा जो इस साल 2023 आठ प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 95 रही।


No comments:

Post a Comment

Pages