Breaking

23 March 2023

राहुल को सजा ऐतिहासिक फैसला- शर्मा


 भोपाल। शहीद दिवस के अवसर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि शहीद दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई युवा नीति लागू करने जा रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी खिलते कमल के माध्यम से युवाओं से चर्चा कर सरकार को सुझाव दिए थे। यह नीति युवाओं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

राहुल गांधी की सजा पर वीडी शर्मा ने कहा कि सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा देकर बड़ा ऐतिहासिक फैसला दिया है, राहुल गांधी जो कांग्रेस के बड़े नेता हैं ऐसे जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से लेकर कई लोगों को लेकर ऐसी शब्दावली का उपयोग किया जिसे न्यायालय ने उचित नहीं माना और राहुल गांधी को 2 साल की सजा आज दी है। राहुल गांधी लगातार देश के अंदर ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं जिससे उन्हें माफी भी मांगना पड़ती है। देश को बदनाम करने में राहुल गांधी पीछे नहीं हटते ,विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं। राहुल गांधी के राजनीतिक रूप से आदतन अपराधी के रूप में मोहर आज कोर्ट ने लगाई है। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि कोर्ट ने मोहर लगाई है राहुल गांधी गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं, पूरा गांधी परिवार ही जमानत पर है गांधी परिवार यानी कांग्रेस पूरी कांग्रेस जमानत पर है। वहीं सीएम शिवराज के 3 साल पूरे होने पर कांग्रेस के विरोध पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को श्रृंखलाबद्ध तरीके से कमलनाथ को दिग्विजय सिंह को 15 महीने कमलनाथ की सरकार बंटाधार के निर्देश पर चली थी उस पर उन्हें श्रृंखलाबद्ध तरीके से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि 3 वर्ष पूरे होने पर स्वर्णिम मध्यप्रदेश मनाने का संकल्प बीजेपी लेती है।

No comments:

Post a Comment

Pages