भोपाल - मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस युवाओं के बीच बड़ा दांव खेलने जा रही है। यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के जरिए युवाओं को शामिल कराने की कवायद में कांग्रेस जुट गई है। कांग्रेस का दावा है कि इस कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस से जुड़ेंगे। उन्हें कांग्रेस देश के तमाम मुद्दों पर अपनी बात कहने का मौका देगी।
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है कि इससे पहले भी दो आयोजन यंग इंडिया के बोल के हुए हैं। इसमें से मध्यप्रदेश के दो विजेता रहे हैं। तीसरी बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देश भर में इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। देश के तमाम मुद्दे हैं जिन को युवा उठा नहीं पा रहे हैं। उन्हें भी उठाने का मौका कांग्रेस के प्लेटफार्म पर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment