Breaking

10 March 2023

प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के प्रयास तेज


 भोपाल
- मध्य प्रदेश में साल 2024 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रदेश भर मे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। खासतौर से आदिवासी अंचलों में टीवी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। प्रदेश भर में राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अलीराजपुर, झाबुआ, मंडला, डिंडोरी में टीवी की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार किया जाए। इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन राजधानी में किया गया। स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी थी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 स्टेट टीवी कंट्रोल की डॉक्टर वर्षा राय का कहना है कि सबसे ज्यादा आदिवासी जिलों में टीवी के रोकथाम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इस कार्यक्रम में जोड़ा गया है। जिससे लोगों में जागरूकता पहले और समाज को भी इस पहल में शामिल होने की जरूरत है। जिससे मध्य प्रदेश को टीवी मुक्त किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment

Pages