चार मंत्रियों ने लगाए आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की, कि मैं बोलना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा। मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने सदन में मोदी और अडानी पर सवाल उठाते हुए भाषण दिया था। वह भाषण हटा दिया गया था। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था। जिसे मैंने सार्वजनिक रिकॉर्ड से न निकाला हो।
भारत के विरोध में नहीं कहा-राहुल
इससे पहले गुरुवार को उन्होंने लंदन में की गई अपनी “लोकतंत्र पर हमले” वाली टिप्पणी पर बीजेपी की ओर से माफी मांगने की मांग पर प्रतिक्रिया भी दी। राहुल गांधी ने संसद में जाते वक्त कहा कि उन्होंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं कहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर बोलने के लिए समय भी मांगा है।
No comments:
Post a Comment