Breaking

05 March 2023

महिला और उसके बेटे ने खुद पर केरोसिन डालकर किया आत्मदाह का प्रयास


 दमोह। न्यायालय के आदेश पर आज सुबह न्यायालय के कर्मचारी और पुलिस बल के साथ धगट चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। लेकिन जिस महिला के द्वारा अतिक्रण किया गया है उस महिला ने अपने बेटे के साथ खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। जिसके बाद यह कार्रवाई रोकी गई और विवाद शुरू हो गया।  

अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका और पुलिस ने महिला व उसके परिजनों को कोतवाली भेज दिया। बता दें धगट चौराहा निवासी अधिवक्ता अनिल धगट के घर के सामने  राधा कृष्ण का मंदिर है। उसके के बाजू से पुष्पा लेडीज टेलर के नाम से एक दुकान संचालित होती है जो एक टपरे में है। पहले यह दुकान छोटी थी बाद में यहा बड़ा टपरा रख लिया गया और मंदिर वाले मार्ग पर वहीं पर रहने वाले एक युवक ने अपनी कार रखना शुरू कर दी। जब अधिवक्ता ने यह टपरा हटाने के लिए कहा तो महिला ने टपरा हटाने से मना कर दिया और मामला न्यायालय में पहुंच गया और न्यायालय के निर्देश पर पुलिसबल अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। तभी महिला और उसके बेटे रितेश जैन ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। रितेश ने बताया की जितनी जगह कागज में है वह उतनी जगह छोड़ सकते हैं लेकिन उससे ज्यादा जगह नहीं दे सकते। विवाद बड़ने के बाद पुलिस ने महिला और उसके परिजनों को कोतवाली भेज दिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages