म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ने अलग अंदाज में जताया आभार
अवॉर्ड जीतने के बाद गाने के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी स्टेज पर पहुंचे और सभी का आभार व्यक्त किया। लेकिन उन्होंने जिस तरीके से स्पीच दी, वो काबिले तारीफ थी। उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उन्होंने अपनी स्पीच से लोगों को हंसाया भी और दिल भी छू लिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Naatu Naatu Song गाना बनाने वाले म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ऑस्कर जीतने के बाद स्टेज पर स्पीच दे रहे हैं। वो एकेडमी अवॉर्ड्स को थैंक्यू कहते हैं। इसके बाद गाना गाते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हैं। वो कहते हैं कि हर भारतीय को गर्व महसूस कराने के लिए RRR को ऑस्कर जीतना ही था। उन्होंने इसे संभव बनाने के लिए हर किसी का शुक्रिया अदा किया।
सिंगर काल भैरव और हालु ने दी परफॉर्मेंस
एमएम कीरवानी की स्पीच पर खूब तालियां बजीं। दीपिका भी गर्व से मुस्कुराती दिखीं। पहले तो दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर जाकर नाटू नाटू गाने और आरआरआर फिल्म की तारीफ की। इस दौरान खूब हूटिंग हुई और सबने तालियां बजाईं। इसके बाद नाटू नाटू गाने पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लीगंज ने लाइव परफॉर्मेंस दी। जिसे देखने के बाद ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। ऑस्कर मिलने के बाद देशभर में खुशी की लहर है। बता दें कि साल 2009 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर डैनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने जमकर धूम मचाई थी। उस एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के खाते में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स गए थे। उस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर ए आर रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर के ‘जय हो’ गाने के लिए भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। ऐसे में ये साफतौर पर कहा जा सकता है कि 81वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह पूरी तरह से स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के नाम रहा था। लेकिन अब आर आर आर के नाटू-नाटू सॉन्ग ने ये कारनामा कर दिखाया है। पूरी समारोह में सिर्फ राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली की गूंज दिखी।
No comments:
Post a Comment