Breaking

20 March 2023

सराफा कारोबारी व बिल्डर्स पारस व विष्णु जैन के यहां आयकर का छापा


 ग्वालियर। आयकर विभाग की टीम सोमवार सुबह शहर के सराफा कारोबारी व बिल्डर्स पारस व विष्णु जैन के यहां छापा मारा है। आईटी की टीम ने जैन बंधुओं के तकरीबन 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की है।

आईटी टीम सराफा कारोबारी व बिल्डर्स पारस व विष्णु जैन के गोला का मंदिर रोड स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर सोमवार तड़के करीब 4 बजे पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जब टीम इनके घरों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो परिवार के सभी लोग सो रहे थे। आइटी टीम को देखकर सभी के होस उड़ गए। आइटी की टीम ने जैन बंधुओं के तकरीबन 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। आईटी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद थे।


शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व बिल्डर्स हैं जैन बंधु

पारस जैन, विष्णु जैन शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व बिल्डर्स हैं। इनकी मुरार में सराफे का शोरूम है। इसके साथ ही शहर की कई कालोनियों व भवनों का इन्हेांने निर्माण किया है।

No comments:

Post a Comment

Pages