Breaking

27 March 2023

पुलिस को देख नदी में कूदा जुआरी, अब भी लापता


 भिंड। अटेर थाना अंतर्गत ग्राम रोहंदा में अटेर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। रौंहदा गांव में कुंवारी नदी के पास जुआ खिल रहा है। अटेर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जैसे ही जुए की फड़ पर दविश दी तो मौके पर मौजूद लोग भागने लगे। इस बीच प्रयाग सिंह तोमर उर्फ भूरा नदी के तरफ भागा और कुंवारी नदी में कूद गया। लेकिन अभी तक 18 घंटे बीत जाने के बाद प्रयाग सिंह तोमर का अभी कोई भी
पता नहीं है। मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह एवं भारौली थाना प्रभारी एवं बरोही थाना प्रभारी एवं नयागांव थाना प्रभारी एवं पावई थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद है वही एसडीआरएफ टीम अभी नदी में प्रयाग सिंह को ढूंढ रही है।

वही प्रयाग सिंह के पुत्र का कहना है पुलिस ने प्रयाग सिंह पर फायरिंग की जिसमें प्रयाग सिंह के गोली लगी और नदी में जा गिरे। लेकिन अभी तक एसडीआरएफ टीम प्रयाग सिंह को ढूंढ नहीं पाई।

No comments:

Post a Comment

Pages