Breaking

23 March 2023

शहीदों के परिजनों संग सीएम ने रोपे पौधे


 भोपाल। शहीद दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि

सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह को आज के दिन ही फांसी पर चढ़ाया गया था। पूरा देश उनको आज श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है मैं भी उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। 

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि शहीद दिवस के मौके पर आज राजधानी भोपाल में शाम को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों के साथ आज वृक्षारोपण करने का अवसर मिला है आज मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं। श
हीद दिवस के अवसर पर आज युवा नीति लागू होगी। लोगों से विचार-विमर्श कर आज पॉलिसी को लॉन्च करेंगे शहीदों के विचारों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे होने के मौके पर सीएम ने कहा कि सवाल यह नहीं कितने साल पूरे हो गए कैसे पूरे हो गए। यह 3 साल प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण रहे। कोरोना के समय हमने सफलतापूर्वक मुकाबला किया साथ ही पेसा एक्ट, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, उद्योग के क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में तमाम क्षेत्रों में हमने काम करना प्रारंभ किया और अनेक उपलब्धियां इन 3 सालों में हमने हासिल की हैं और जो जन कल्याण की योजनाएं बनी है उन पर मैं गर्व करता हूं।


No comments:

Post a Comment

Pages