500 में सिलेंडर और हर महीने 1500 रुपये महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे। इन योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से होगा कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है और इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई। बैठक से निकलने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने मीडिया से चर्चा की पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकेश नायक कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल ने वचन पत्र को लेकर चुप्पी साधे हालांकि उन्होंने कहा कि जनता के लिए खास कांग्रेस का वचन पत्र होगा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर वचन पत्र तैयार किया जा रहा है इसके साथ ही योजनाओं को किस तरीके से पूरा किया जाएगा बजट की पूर्ति के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे इस पर मंथन किया जा रहा है वहीं राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के कार्यक्रम को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है जनता ने वोट बना लिया है बीजेपी और आर एस एस एंटी इंकमबैसी को रोक नहीं सकती है। जनता मूड बना लिया है और बदलाव चाहती है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इंदौर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कमलनाथ कल इंदौर में हुई घटना के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे
। इस घटना से पीड़ित परिवारों से प्रधानमंत्री को मिलना चाहिए। इंदौर में घटना हुई है। उसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है नोटिस देकर सिर्फ खानापूर्ति की गई।
No comments:
Post a Comment