Breaking

03 March 2023

तीन साल बाद बजट की तैयारियों में जुटा बीएमसी


भोपाल - 3 साल बाद नगर निगम बजट को परिषद के जरिए पास होगा। भोपाल नगर निगम का बजट पिछले साल की तुलना में ज्यादा होगा। करीब 35 सौ करोड़ का बजट तैयार करने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है।

 आने वाले बजट में निगम मुख्यालय भवन निर्माण सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन और शहर के सुंदरीकरण के साथ ही आम शहरी को बुनियादी सुविधाएं देने पर फोकस करेगा। आम शहरी को नई सुविधा देते हुए निगम अब प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स के अलग-अलग खातों की जगह एक खाता खोलेगा। ताकि लोग एक बार में ही सभी टैक्स अदा कर सकें। इसके लिए निगम ने ‘वन सिटीजन एप’ की शुरुआत की है। साथ ही सभी गवर्नमेंट वेबसाइट्स और एप्स को इंट्रीगेट कर नामांतरण एवं सेल्फ सीडिंग पोर्टल जैसी सर्विस शुरू की जाएगी। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया किनगर निगम का बजट भोपाल के विकास के लिए बोहोत अच्छा होगा। इस बजट ने शेयर की जनता को कई बड़ी सौगातें मिलेंगी। यह बजट भोपाल को एक नयी राह पर ले जाने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार केबजट की भी झलक निगम के लिए बजट में देखने को मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages