Breaking

26 March 2023

जेपी अस्पताल को सौंपी एंबुलेंस


 भोपाल- राजधानी के जेपी अस्पताल में एंबुलेंस की सौगात दी गई है। सीएसआर फंड के तहत अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई गई है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एंबुलेंस जेपी अस्पताल को देते हुए शुभारंभ किया है।

 केंद्रीय मंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि राजधानी का सबसे बड़ा अस्पताल है इस पर अस्पताल में सीआरएस फंड के तहत एंबुलेंस की सुविधा दी गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई अन्य जिले भी हैं। यहां पर भी एंबुलेंस की सुविधा जल्द से जल्द मुहैया कराई है। सामाजिक उपक्रम के क्षेत्र में काम करने वाले कंपनियों से समाज के लिए दान और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपील की गई है। मंडला सिवनी जैसे छोटे जिले में भी जल्द ही एंबुलेंस की सुविधा शुरू कराई जाएगी और कंपनियों से भी आग्रह किया जा रहा है कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई सुविधाओं के लिए दान करें जिससे समाज में उनका योगदान बना रहे। 


No comments:

Post a Comment

Pages