भोपाल। मध्यप्रदेश में तीसरे मोर्चे के तौर पर समाजवादी पार्टी एक्टिव हो रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में सदस्य बनाने पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने बताया कि। 31 मार्च को प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक जिले में सदस्य बनाएगी। पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मोर्चा प्रकोष्ठ को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में पहले दिन 1 हजार सदस्य बनाए जाए। वही इंदौर के समीप महू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर होने जा रही 14 अप्रैल को होने जा रही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा को सफल बनाने को लेकर भी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। महू में होने वाली सभा से पहले भोपाल में प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक होने जा रही है। 3 अप्रैल को होने वाली बैठक में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भोपाल में
जुट कर अखिलेश यादव की सभा और अन्य चुनावी मुद्दों पर रणनीति तैयार करेंगे।
No comments:
Post a Comment