रहा, माता पिता के इस लड़ाई में बच्चे का बुरा हाल रहा, बच्चे की टांग खींच लेकर भगाने व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वही ससुराल पक्ष के लोगो की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली अन्तर्गत पुरानी बस्ती निवासी सास तबस्सुम बेगम ने थाने में शिकयात दर्ज कराई है कि उनका दामाद फारूख अपने कुछ अन्य लोगो के साथ सुसराल आकर उनके घर मे लड़ाई झगड़ा करते हुए, उनकी बहन के साथ मारपीट किये, इसके साथ ही बलपूर्वक लगभग 4 साल के बेटे के साथ बर्बरता करते हुए उसकी टांग खींचकर उसे जबरन लेकर भागने का प्रयास कर रहे था, जिससे बच्चा बहतो डरा सहमा था, इस दौरान बच्चे की माँ ने जान जोखिम में डालकर पिता के चंगुल से बच्चे को मुक्त करा अपने गले लगा लिया, ससुराल पक्ष के लोगो की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दामाद फारूख के खिकाफ 323, 294, 506, 34 के साथ पृथक से भी प्रतिबंधनात्मक धारा 151 के तहत मामला कायम किया गया है।
ससुराल में आकर विवाद कर मारपीट करने वाले दामाद के द्वारा अपने माशूम बेटे को माँ की गोद से बच्चे की टांग खिंच भांगने व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
No comments:
Post a Comment