ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात प्रमुखता से रखी। पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए। उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बैठे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को खुला मंच दिया। सबके सुझाव सुने और उन्हें नोट किया।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने मण्डलम-सेक्टर, बीएलए व समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस को वोट देना चाहती है, कांग्रेस को समर्थन भी दे रही है, हमें सिर्फ उस समर्थन को वोटों में परिवर्तित करने की ज़रूरत है जिसके लिए बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूती देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इसीलिए माननीय कमलनाथ जी ने मुझे विधानसभाओं में मण्डलम-सेक्टर मीटिंग लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि मत दाता सूची का परीक्षण करो, फर्जी मतदाताओं को ढूंढ निकालो उनके नाम कटवाओ। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से कहा कि सक्रीय कार्यकर्ताओं की इज्जत करो उनका सम्मान करो, मण्डलम सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करो।
जनता की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरो
पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरो, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से घर घर जाओ और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ जो अन्याय और अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ सड़कों पर उतरो और एकजुटता के साथ संघर्ष करो। उसके बाद उन्होंने बैठक में सक्रिय सहभागिता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना।
No comments:
Post a Comment