Breaking

03 March 2023

भगोरिया में कमलनाथ ने दी थाप, थिरके भूरिया

 


झाबुआ। आदिवासी अंचल अलीराजपुर जिले में इन दिनों भगोरिया की धूम है। लोक संस्कृति के इस पर्व में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी शिरकत की। कमलनाथ आज जोबट विधानसभा के उदयगढ़ गांव के भगोरिया में शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के बीच कमालनाथ ने ढ़ोल मांदल पर थाप दी। कमलनाथ ने ढ़ोल बजाया तो कांतिलाल भूरिया ने मांदल बजाई।


No comments:

Post a Comment

Pages