Breaking

13 March 2023

नवजात शिशु का शव लेकर घूमता रहा कुत्ता


दमोह। आज सुबह दमोह शहर के जटाशंकर कॉलोनी में एक आवारा कुत्ता अपने मुंह में एक नवजात शिशु का शव दबाए हुए इधर-उधर घूमता नजर आया। यह नजारा देखकर मोहल्ले के लोग दंग रह गए।
घटना की जानकारी तत्काल ही स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। बताया गया है कि आवारा कुत्ता सर्किट हाउस और मौलाली पहाड़ की ओर से अपने मुंह में लावारिस नवजात शिशु को मुंह में दबाए कॉलोनी में घुस आया था। जिसे लोगों के हलकारने पर कुत्ते ने अपने मुंह से शिशु का शव वहीं पर छोड़ दिया और भाग खड़ा हुआ। फिलहाल कॉलोनी की एक गली में नवजात शिशु का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। मृत पाए गए शिशु का एक हाथ धड़ से अलग हो गया है नवजात शिशु के शव की पहचान बालिका के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। बहरहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त नवजात शिशु का शव पहाड़ी के पास किसी ने फेंक दिया होगा, जिसे कुत्ता अपने मुंह में दबाकर कॉलोनी की ओर आ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages