Breaking

10 March 2023

फिर आगे बढ़ी श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुनवाई


मथुरा ।
श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के जमीनी विवाद में आज कोर्ट की छुट्टी होने के चलते कोई आदेश जारी नही हो सका । जिसमें अब सभी मामलों में आदेश जारी करने के लिए अगली तारीख तय की गई है । 

ग़ौरतलब है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि के बराबर शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के साथ वहां पर कोर्ट कमीशन नियुक्त करके मस्जिद को वास्तविक स्तिथि कोर्ट में लाए जाने को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप के वाद में जहां एडीजे 6 अदालत ने आदेश पहले ही रिजर्व कर रखा है ।जिसके जारी करने के लिए 15 मार्च की तारीख तय की है । वहीं केशव देव मंदिर के पक्षकार आशुतोष पांडे के वाद में भी सीनियर डिविजन कोर्ट द्वारा आज कोर्ट कमीशन भेजने को लेकर आदेश जारी होना था । मगर यहां भी कोर्ट नही बैठने के चलते यानी छुट्टी होने के कारण अगली तारीख 23 मार्च की लगाई है और मंदिर के पास मीना मस्जिद को भी हटाए जाने के मामले में दायर याचिका कर्ता हिंदू सभा के राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का वाद भी यही सीनियर डिविजन कोर्ट में चल रहा है , जिसमें कोर्ट द्वारा अब 21 मार्च की तारीख तय की गई है ।यहां ये भी बता दें की कोर्ट द्वारा अभी अगली तारीख में जारी होने वाले आदेश में ये तय किया जाएगा की पहले कोर्ट कमीशन नियुक्त करके शाही ईदगाह की वास्तविक स्तिथि वैध या अवैध के साथ वहां पर मौजूद बताए गए हिंदू साक्ष यहां है या नहीं इसी के साथ कोर्ट ये भी आदेश जारी कर सकता है की अगली तारीख में पहले वरशिप एक्ट 7/11 पर सुनवाई की जाए ।क्योंकी जिस तरह से शाही ईदगाह की तरफ से वकीलों द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में पहले वरशिप एक्ट 7/11 पर सुनवाई करके पूरे मामले को तय करे कि ये वाद कोर्ट में सुनवाई के लायक है भी या नहीं ।लेकिन कोर्ट क्या आदेश जारी करता है ये अब आगे आनी बाली कोर्ट की तारीखों पर ही पता चलेगा ।


No comments:

Post a Comment

Pages