Breaking

17 March 2023

नक्सलियों ने लगाए केन्द्र एंव प्रदेश सरकार विरोधी बैनर


 बालाघाट। बीते कुछ दिनों से जिले में शांत बैठे नक्सलियों ने जिले के लांजी अनुभाग के बहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कांन्द्रीघाट में बने वन विभाग के वॉच टावर के समीप ही नक्सलियों ने अपनी आमद देते हुये बैनर पोस्टर लगाए है। जबकि सड़क पर पर्चे भी फेके हैं।

जानकारी के अनुसार बैनर पोस्टर और पर्चो की जानकारी हॉकफोर्स को उस समय प्राप्त हुई जब हॉकफोर्स की टीम जंगल में सर्चिंग करने निकली थी। प्राप्त हुए बैनर पोस्टर और पर्चो में विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती 2022 का विरोध किया है। हांलाकि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने नक्सली पर्चो और बैनर पोस्टर को पुलिस की उपलब्धी ही करार दिया है, चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि दोनो ही बैनरों से यह पता चलता है कि विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती का नक्सलियों में कितना भय है, हमारी इस योजना का प्रचार प्रसार इतना हो चुका है कि नक्सली भी इसे आने वाले समय में गेम चेंजर मान रहे है, इसलिए वह विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती प्रकिया को बंद करने की बात कह रहे है, इन बैनर पोस्टर से भर्ती प्रकिया में कोई फर्क नही पड़ने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Pages