Breaking

03 March 2023

मेघालय में कोनराड ने राज्यपाल के समक्ष पेश किया सरकार बनाने का दावा

दिल्ली : 2 मार्च को नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के चुनाव परिणाम घोषित हुए। जिसके बाद आज 3 मार्च को नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड के.संगमा ने मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने कोनराड संगमा को मैसेज भेजा है। उन्होंने कहा कि आपके पिता पीए संगमा को आप पर बहुत गर्व होगा। पीएम मोदी ने ट्वीट किया,,“मैं मेघालय विधानसभा चुनावों में कोनराड संगमा की पार्टी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं। मेरे मित्र स्वर्गीय पी ए संगमा जी को आज बहुत गर्व हो रहा होगा। मेघालय की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करते रहने को लेकर उत्सुक हूं।”

कोनराड संगमा ने क्या कहा? 
राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री संगमा ने दावा किया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ उनके पास स्पष्ट बहुमत है। हालांकि उन्होंने सहयोगी दलों के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया, संगमा ने राजभवन जाने से पहले  कहा कि बीजेपी पहले ही समर्थन दे चुकी है, कुछ अन्य पार्टी भी हमारे साथ है।

बीजेपी ने क्या दावा किया?
राज्य बीजेपी के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि एनपीपी को 34 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जिनमें हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ), निर्दलीय और बीजेपी के विधायक शामिल हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या एनपीपी किसी अन्य पार्टी का समर्थन मांगेगी। इस पर मावरी ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है क्योंकि सरकार बनाने के लिए आवश्यक समर्थन हासिल कर लिया गया है। मावरी ने यह दावा भी किया कि नयी सरकार सात मार्च को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages