Breaking

30 March 2023

मोदी तानाशाह, आप ने खोला मोर्चा


 भोपाल -
आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए सरकार की तानाशाही के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। 

प्रदेश की राजधानी से गांधी भवन पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष ओर सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर तानाशाह का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में  मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर मात्र से मोदी सरकार थर्रा गई अंग्रेजों के राज में भी कभी एक पोस्टर और एक पर्चे के लिए 138 एफआईआर नहीं हुई थी। आप प्रदेश अध्यक्ष  रानी अग्रवाल ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि देखते हैं कि तुम्हारी एफआईआर, पुलिस और जेल में कितनी ताकत है, आज से आम आदमी पार्टी प्रदेश के  कोने-कोने में “मोदी हटाओ, देश बचाओ” का पोस्टर लगाने जा रही है। जब चप्पे-चप्पे पर “मोदी हटाओ, देश बचाओ” के पोस्टर लगेंगे, जेलें भर जाएगी पर मां भारती को बचाने के लिए सीना और हाथ कम नहीं होंगे। आप प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर सवाल खड़ा किया कि जहां-जहां प्रधानमंत्री मोदी गए, वहां-वहां अडानी का साम्राज्य विकसित करते रहे, जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, क्या मोदी जी अडानी की जांच करा सकते हैं? रानी अग्रवाल ने मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर भी जारी किया।


No comments:

Post a Comment

Pages