ग्वालियर। ग्वालियर में गैंगरेप के दो दोषियों के बीती शाम ग्वालियर में अवैध मकान जमींदोज कर दिए गए। इससे पहले दोनों दोषी सजा सुनते ही जिला न्यायालय से भाग खड़े हुए थे, हालांकि बाद में दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
रविवार शाम जिला नगर निगम और पुलिस की एक संयुक्त टीम युनिवर्सिटी क्षेत्र के महलगांव इलाके में पहुंची। इस दौरान अमले के साथ जेसीबी मशीन भी मौजूद थी। टीम ने महलगांव में दुष्कर्म, लूट और डकैती के मामले के दोषी मुकेश उर्फ मुक्की और गोलू उर्फ भगवान परिहार के अवैध मकान जेसीबी की सहायता से जमींदोज कर दिए। दोनों ही दोषियों ने अपने अपने मकान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए थे।यहां बता दें 28 फरवरी को ग्वालियर की जिला न्यायालय ने दोनों ही दोषियों को 25, 25 साल की सजा सुनाई। बताया गया है कि सजा सुनते ही दोनों आरोपित फरार हो गए थे। इनके नाम मुकेश उर्फ मुक्की और गोलू उर्फ भगवान परिहार फरार हो गए हैं। इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद प्रशासन उनके मकान तोड़े जाने की तैयारी कर रहा था। प्रशासन की मंशा की भनक लगते ही दोनों आरोपियों ने 2 मार्च को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। दोनों आरोपियों ने 20 अगस्त 2017 को सिंधिया नगर के पास स्थित पहाड़िया पर सामूहिक दुष्कर्म, लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
No comments:
Post a Comment